logo

ध्वजा पूजन के साथ किया गया कार्यालय का उद्घाटन,निकली ध्वज यात्रा    

नीमच। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति एवं श्री परशुराम महादेव मंदिर निर्माण समिति के संयुक्त तत्वाधान में समस्त सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार राजराजेश्वर श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 22 एवं 23 अप्रैल को दो दिवसीय आयोजनों के साथ मनाई जाएगी। जिसके तहत आज रविवार को ध्वज पूजन कर ध्वज यात्रा स्थानीय बावड़ी वाले बालाजी मंदिर तिलक मार्ग से निकाली गई जो तिलक मार्ग पुस्तक बाजार होते हुए एलआईसी चौराहा स्थित भगवान परशुराम महादेव मंदिर पहुंची। जहां ध्वज यात्रा का समापन किया गया।तत्पश्चात श्री परशुराम महादेव मंदिर पर ध्वजा स्थापित करने के साथ ही भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के  कार्यालय का उद्घाटन भी यहां विधि विधान से किया गया।इस ध्वज पूजन कार्यक्रम में पुरुष वर्ग जहां सफेद कुर्ता पजामा मैं तो मातृशक्ति लाल चुनर ड्रेस कोड में शामिल रही।

Top