logo

निशान यात्रा में लगे बालाजी के जयकारे

हनुमान चालीसा का किया सामूहिक भक्तिमय पाठ

नीमच। पूर्णाहुति आयोजन 31वे सुंदरकांड (2दिवसीय )आयोजन हेतु  आमंत्रित की जा रही 131 हनुमान मंदिर की धर्म ध्वजाओं के क्रम में मंदिरों की नगरी जीरन में 25 मार्च शनिवार को भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। जीरन स्थित श्री बाला हनुमान मंदिर पर शाम 5 बजे जीरन नगर के बाग वाले बालाजी मंदिर,श्री विजय हनुमान मंदिर मालियों की बावड़ी,श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कल्याणपुरा,खाकी बंगला बालाजी मंदिर,किलेश्वर हनुमान मंदिर,बड़ा देवरा बालाजी मंदिर,पंचमुखी बालाजी बीस भुजा माताजी मंदिर,छोटा देवरा बालाजी मंदिर,टेकरी वाले बालाजी मंदिर,जलेश्वर बालाजी मंदिर सहित जीरन ग्रामीण क्षेत्र से फोफलीया, हरवार, उगरान, परासली, कुचड़ोद, छाछखेड़ी,नयाखेड़ा,धोकलखेड़ा ,सकरानी, अरनिया चुंडावत, बांसखेड़ी, तालखेड़ा, बांसखेड़ा, आंकली, हरकियाखल, कोटड़ी, बरखेड़ा गुर्जर, पीराना, सोकड़ी, बमोरा, बमोरी,ग्वाल तालाब, दलपत पूरा, अघोरिया एवम पावटी के सभी हनुमान मंदिरों  मंदिरों की धर्म ध्वजाएं बालाजी भक्तों के साथ भक्तिभाव से पहुंची। तत्पश्चात सभी धर्म ध्वजाओं का उपस्थित समाज प्रमुखों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया। सभी धर्म ध्वजाएं धूमधाम से जीरन नगर भ्रमण के लिए निकली। बालाजी महाराज की इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त नाचते गाते हुए एवम बालाजी महाराज के जयकारे करते हुए चल रहे थे।धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ निकली इस धर्म ध्वजा यात्रा से जीरन नगर वासियों में उत्साह एवम आनंद का वातावरण निर्मित हो गया।भक्तिभाव से यह भव्य ध्वजा यात्रा पुनः बाला हनुमान मंदिर पहुंची जहां सभी हनुमान भक्तों द्वारा सर्व कल्याण के लिए सात बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर हनुमान जी महाराज एवं भारत माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती के पश्चात जीरन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी मथुरालाल पाटीदार सेवानिवृत शिक्षक ने उपस्थित बालाजी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की जीरन नगर में आयोजित आज के कार्यक्रम में सभी बालाजी भक्तों का साधुवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही इस प्रकार के भक्तिमय आयोजन जिसमे सर्व समाज को साथ लेकर सर्व कल्याण की भावना से कार्य करने वाले जोशी दंपत्ति पंडित शैलेष–प्रमिला जोशी का भी विशेष साधुवाद जिन्होंने हम सब बालाजी भक्तों को इस सुंदर आयोजन में सहभागी बनाया। इस अवसर पर पंडित शैलेष जोशी द्वारा उपस्थित सभी बालाजी भक्तों को प्रतिदिन या साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाते हुए 31वे आयोजन पूर्णाहुति में सहभागी होने के लिए भी आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बालाजी महाराज के परम भक्त रामजस पाटीदार ने कहा कि आयोजन तो कई होते हैं किंतु आज का यह आयोजन अभूतपूर्व व अनूठा है जिसमे जीरन क्षेत्र के सभी बालाजी भक्त एक साथ किसी आयोजन में सम्मिलित हुए हैं।सर्व कल्याण के लिए 31 सुंदरकांड के लिए संकल्पित जोशी दंपत्ति द्वारा अपने व्यक्तिगत संकल्प में हम सभी को उत्साहपूर्वक आमंत्रित कर इस पुनीत एवम कल्याणकारी आयोजन में सहभागी बनाया। जीरन नगर में आयोजित इस कार्यक्रम   में सभी बालाजी भक्तों ने बड चड़कर सहयोग किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विशेष रूप से गणपत लाल जी शर्मा (वेक्सीनेटर),  रामजस, पाटीदार, मथुरालाल पाटीदार,लालू पंचावत,नरेंद्र जारेरिया, जगदीश जारेरियां, ईश्वरलाल सगवारिया, हरिओम भीलावत, अखिलेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा

Top