जावद।आज दिनांक 27.03.2023 सोमवार को जनपद पंचायत जावद में गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष जावद जिला नीमच को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच से ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ मैं ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 5 लाख रुपए स्वीकृत करने के लिए 10 प्रतिशत के हिसाब से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई अभी जारी बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त की टीम मौके पर कार्यवाही कर रही है।