logo

पहलवान सूर्या भाटी का किया सम्मान

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी लक्ष्य के लिये मजबूत है दृढ़ इच्छा शक्ति-

नीमच । गणपति नगर वार्ड नं. 08 नीमच निवासी वल्र्ड रेसिंलग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) प्रतियोगिता के लिये कड़ी मेहनत के बल पर निरंतर प्रयासरत रहने वाले सूर्या भाटी जालंधर पंजाब में ट्रेनिंग ले रहे है। अल्प समय के लिये निज निवास नीमच पहुंचे पहलवान सूर्या भाटी का शनिवार की रात्रि को गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट केपीएस झाला, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष चान्दना, वैभव वैद्य, महेन्द्रपाल सिंह मिक्की, श्याम केमलिया,पिंकेश सेठिया, नरेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं महिला मण्डल आदि के द्वारा गणेश गार्डन गणपति नगर में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पमाला पहनाकर ओपरणा ओड़ाकर सम्मान किया गया। ज्ञात रहे कि सूर्या भाटी अब विदेश जाने वाले है। इस अवसर पर केपीएस झाला व मनीष चान्दना ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्या भाटी विपरित परिस्थितियों में आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी पूरी तन्मयता के साथ कुछ कर गुजरने के जज्बा लिये कड़ी मेहनत कर रहे । निश्चित इनको सफलता मिलेगी। इस अवसर पर सभी ने पहलवान सूर्या भाटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सूर्या भाटी ने कहा कि वे सम्मान से अभिभूत है, वे ईश्वर के आशीर्वाद से कड़ी मेहनत के बल पर क्षेत्र का, प्रदेश का व देश का नाम रोशन करेंगे ।

Top