logo

राहुल गाँधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में काली पट्टी बांध किया सत्याग्रह 


   
सिंगोली (निखिल रजनाती)। कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के विरोध में 26 मार्च रविवार को जिला कांग्रेस के निर्देश पर नगर सिंगोली में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन का सत्याग्रह किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा तत्काल खत्म करने के विरोध में देशभर में आंदोलन हो रहे हैं जिसके फलस्वरूप नीमच जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया के निर्देशानुसार रविवार को सिंगोली में नवीन बस स्टैण्ड स्थित गांधी भवन के नीचे कॉंग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशरफ मेव गुड्डू,पूर्व जिला कॉंग्रेस सचिव पंकज तिवारी,इकबाल हुसैन बड़ी,ख्वाजा हुसैन,फैजल हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया।इस मौके पर अशरफ मेव गुड्डू ने कहा कि भाजपा देश के लोकत्रंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है जिसका कॉंग्रेस पुरजोर विरोध करती है हमारा संघर्ष जारी रहेगा वहीं पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर देश के अंदर तुगलकी फरमान चलाकर देश की एकता व अखंडता को खत्म करने पर तुली हुई है राहुलजी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना लोकतंत्र को बचाने के लिए बुलंद  होती आवाज को बंद करने जैसा है और हम इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Top