logo

कृति उत्सव सम्पन्न,कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

नीमच। साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति का दो दिवसीय प्रतिष्ठित आयोजन कृति उत्सव 25 एवं 26 मार्च को स्थानिय टाउन हॉल में आयोजित किया गया। जिसमे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया,उक्त मामले में जानकारी देते हुए कृति के अध्यक्ष भरत जाजू व सचिव कमलेश जायसवाल ने बताया कि कृति साहित्यिक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है जिसके द्वारा प्रतिवर्ष कृति उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी दो दिवसीय कृति उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया है कृति उत्सव के पहले दिन 25 मार्च को प्रख्यात गजल गायक शालीन सातपुते एवं सहयोगी कलाकारों द्वारा गीत भजन का कार्यक्रम सुरबहार पेश किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजक सत्येंद्र राठौर एवं डॉ अक्षय पुरोहित को बनाया गया था वही 26 मार्च को प्रख्यात कथक नृत्य गान डॉ पल्लवी किशन की संस्था प्रती कल्पा सांस्कृतिक संस्था उज्जैन द्वारा नृत्य नाटिका व कत्थक नृत्य की प्रस्तुतिया दी गई। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ विमल कौशिक एवं इंजीनियर बाबूलाल गौर को बनाया गया था। प्रतिवर्ष कृति संस्था कृति उत्सव मनाती है और इस उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें लोक नृत्य,कत्थक,लोक गीत भजन कि परमपरा को लोगो मे जीवित रखने के उद्देश्य से प्रख्यात कलाकरों को आमंत्रित किया जाता है जिनके द्वरा  अपनी कला का प्रदर्शन किया जता है। कृति द्वारा आयोजित ऐसे आयोजनों को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है।

Top