जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर के. एल. जाट के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत परीक्षा की तैयारी व कैरियर चयन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया व्याख्यान में महाविद्यालय में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो कुछ दिनों में प्रारंभ होने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे व उपाधि उपरांत अन्य कॉम्पिटिशन परीक्षा जैसे पी.एस. सी, बैंक, रेलवे , रक्षा सेवा व अन्य में सम्मिलित हो रहे हैं या होने जा रहे हैं, को परीक्षा की तैयारी एवं किस प्रकार से पाठ्यक्रम अनुसार तैयारी करने, उत्तर पुस्तिका लिखने, टाइम टेबल अनुसार स्वयं के अध्ययन हेतु टाइम टेबल बनने, संबंधी विशेष मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर दिव्या खरारे ने विद्यार्थियों को राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर व किस प्रकार से पत्रकारिता की पढ़ाई हेतु किन संस्थानों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया साथ जी जल के वाष्पीकरण से हो रही जल की कमी संबंधित समस्याओं व उनके समाधान पर विचार करने के बारे में बताया। प्रोफेसर डॉ. विष्णु निकुम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय परीक्षा हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सोनम घोटा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।