logo

राष्ट्रीय संत श्री कमलमुनि कमलेश का सिंगोली नगर में होगा पदार्पण

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर के परम सौभाग्य से राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरूदेव श्री कमलमुनि कमलेश का  30 मार्च को सुबह सिंगोली नगर में पदार्पण हो रहा है।पूज्य गुरूदेव यहाँ पर 30-31 मार्च से 1 अप्रैल तक यहाँ विराजेंगे। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बताया कि पूज्य गुरूदेव बेगूँ की ओर से विहार कर दिनांक 30 मार्च को सिंगोली नगर में पदार्पण करेंगे।संघ एवं नगर की ओर से राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश की भव्य अगवानी की जाएगी तथा पूज्य गुरूदेव के सानिध्य में श्रीसंघ एवं नगर के नागरिकों द्वारा रामनवमी ( भगवान श्रीराम ) का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा तथा 31 मार्च को गुरूणी मैय्या यशकंवर जी मा.सा की पुण्यतिथी दिवस श्री वर्धमान स्थानक भवन में मनाया जाएगा।गुरूदेव के सानिध्य में भगवान महावीर जन्मकल्याणक एवं हनुमान जयंती पर भी प्रभावी प्रवचन होंगे।श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागोरी ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करते हुए धर्म लाभ लेने की बात कही।

Top