नीमच। नवागत एसपी अमित तोलानी के पदभाग्रहण करते ही नयागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई की है। नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक से 54 किलो ड़ोडाचूरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 1 कार व 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानकारी अनुसार नयागांव चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 54 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ मारुति स्विफ्ट डिजायर, तथा हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल सहित 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा ने बताया कि 27 मार्च सोमवार को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन पर नाकाबंदी लगाई। मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागांव पर नीमच तरफ से आ रही एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक आरजे 27 सीए 9047 आते दिखी, जिसे हमराह फोर्स ने रोककर तलाशी। तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 54 किलो बरामद किया। इसके साथ कार चालक 30 वर्षीय मांगीलाल पिता नारणाराम विश्नोई निवासी ग्राम पुनासा जिला जालौर राजस्थान को गिरफ्तार किया।
शिफ्ट डिजायर कार के आगे चल रही ग्रे रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल क्रमांक आरजे 46 एसएल 2125 का चालक पुलिस को देखकर मोटर सायकल रोड पर छोडकर खेतों की तरफ भाग गया। जिसका पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। फरार आरोपी का नाम नाम पुनमाराम बताया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है।