सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली में 28 मार्च मंगलवार को स्वच्छता की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद के सफाई कर्मचारी का सम्मान किया गया एवं प्रमाण पत्र देकर उनका अभिवादन किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष महोदय सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),पार्षद वार्ड नंबर 6 सुनील सोनी,लेखापाल कपिलसिंह राजावत,मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन,राहुल शर्मा,आशीष कोठारी,मंगल सोनी एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई कर्मचारियों को नगर में साफ सफाई से संबंधित जानकारी दी गई एवं गीला कचरा-सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए कहा गया और लोगों को जागरूक किया गया।