नव्या को मार्कसीट व पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान करते स्कूल प्रबंधन
नीमच। सरस्वती शिशु मंदिर की सीबीएसई मान्यता प्राप्त एसएसवीएम पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 7 वीं की छात्रा नव्या पिता विवेक बरखा खण्डेलवाल ने विद्यालय में लगातार पांचवी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार ने परिणाम घोषणा के दिन सभी बच्चों व अभिभावकों के बीच एक समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रहलादराय गर्ग, उपाध्यक्ष छत्रपालसिंह परिहार, एसएसवीएम प्रिंसिपल कविता जिंदल, सरस्वती स्कूल प्रिंसिपल महेश गदले के हाथों नव्या खण्डेलवाल को मार्कशीट, मेडल व प्रशंसा पत्र के साथ एक हजार रुपये का चैक पुरस्कार स्वरूप सौंपा गया। नव्या ने कक्षा 7 वीं के दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त उच्च अंक लाकर विद्यालय, खण्डेलवाल समाज व परिवार का नाम रोशन किया।नव्या पढ़ाई में अव्वल रहते हुवे खेलकूद स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी कई पुरस्कार जीत चुकी है। नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत व प्रिंसिपल कविता जिंदल, वाईस प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा व क्लास टीचर्स शिवा शर्मा को दिया है। समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन ने उपस्थित पालकों को खुशखबरी सुनाते हुवे बताया कि शीघ्र ही सरस्वती शिशु मन्दिर सैनिक स्कूल होगा। सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर अंतिम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। नीमच जिले व आसपास के प्रतिभावान बच्चों को इस सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।