नीमच। जय मां अंबे ग्रुप के तत्वाधान में युवा मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महा अष्टमी पर्व के अवसर पर मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता जाने वाले पैदल यात्रियों का गिरदौड़ा बालाजी मंदिर के पास 1008 किलो फल प्रसादी का वितरण कर श्रदालुओ का स्वागत सत्कार किया जाएगा।