नीमच। मालवा की वैष्णो देवी आरोग्य स्थल महामाया भादवा माता में आज 29 मार्च बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचे और माता के दरबार में मत्था टेक मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। 29 मार्च को महा अष्टमी के अवसर पर रात्रि 10:30 बजे से विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रों उच्चारण कर महाअष्टमी का हवन भी किया गया जो रात भर चलेगा।अष्टमी के अवसर पर मां भादवा माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यह उमड़ी इस दौरान नीमच और मनासा के रास्ते हजारों माता के भक्त पैदल यात्रा कर भादवा माता पहुंचे जिनका मार्ग में सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह जलपान और स्वल्पाहार से स्वागत किया गया। वही सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग में पुलिस की चलित गस्त और स्थाई पॉइंट भी लगाए गए जहां पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। भादवा माता में महाष्टमी का हवन रात भर चलेगा इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में पूर्णाहुति की जाएगी और महा आरती के बाद चेत्र नवरात्रि मेले का समापन भी यहां किया जाएगा।