मनासा। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों व्दारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांवों में रंगोली, दीवार लेखन, घर-घर पीले चावल एवं कंकू पत्रिका वितरित कर, ढोल के साथ जागरूकता रैली आदि के माध्यम से व्यापक प्रसार प्रसार कर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के जनसेवा मित्रो द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता दी जा रही है। सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में जनसेवा मित्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर, लोगो से संवाद कर, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बार्डिया एवं महागढ़ मैं मनासा के जनसेवा मित्र रानी राठौर, समीर मंसूरी, प्रियंका शर्मा, रवीना मोदी, पूजा पुरोहित , रोहन ऋषि सहगल द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर आधारित आकर्षक रंगोली दीवार लेखन, घर-घर पीले चावल एवं कंकू पत्रिका वितरित कर, ढोल के साथ जागरूकता रैली आदि नवाचारों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य पूर्ण उत्साह के साथ किया जा रहा है।