आशीष दौड़े सड़क सड़क पुलिस भागे लपक लपक नीमच समीपस्थ
नीमच समीपस्थ नयागांव चेक पोस्ट पर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही रेती के ट्रेलरो को रोका और इसकी सूचना खनिज विभाग को देने का प्रयास किया लेकिन किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया जिस पर पुलिस ने उन ट्रेलरो को रात भर खड़े रखा इन ट्रेलरो मैं शहर में नकली के नाम से विख्यात आशीष चोपड़ा के भी 2 ट्रेलर थे सत्ता व प्रशासन को जेब में रखने का दावा करने वाले आशीष मद में चूर होकर अपनी कार से वहां पहुंचा और ट्रेलरो को छुड़वाने के लिए प्रयास किया दाल गलती ना देख कर पश्चात जबरदस्ती जाकर ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया जिसके चलते पुलिस की मोटरसाइकिल को गिराकर ट्रेलर ले जाने में सफल रहा और वहां से ले जाकर उन्हें कहीं खाली करा और वापस जब लौट रहा था तो पुलिस ने उसे रोक दिया और उसकी धनतेरस मना दी पुलिस के ड़र से वह दौड़ता हुआ दिखाई दिया उसकी कार उसका साथी का साथी निंबाहेड़ा की ओर लेकर भागा तो वही वह नीमच की ओर पैदल-पैदल भागता हुआ आया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशीष के हाथ पांव उस समय फूल गए जब उसने पुलिस का क्रोध देखा यह मामला गंभीर है इस बाबत कई बार चेतावनी स्वरूप समाचार प्रकाशित हुए हैं की अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले कभी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं साथ ही पूर्व जून माह में भी एक बिना नंबर के ट्रेलर द्वारा एक पुलिस जवान को टक्कर मारकर गिरा दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी इस हादसे के बाद भी प्रशासन ने इस मामले में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया यही कारण रहा कि अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वालों के हौसले बुलंद होते चले गए आज भी जो घटनाक्रम नया गांव में घटित हुआ है वह शर्मनाक है और पुलिस को जिला प्रशासन के खनिज विभाग के साथ मिलकर इस पूरे मामले की तफ्तीश कर इस कृत्य को अंजाम तक पहुंचाने वाले को गिरफ्तार करना चाहिए व प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जानी चाहिए यह तो गनीमत रही कि आज पुलिस की मोटरसाइकिल ही क्षतिग्रस्त हुई हो सकता था इसमें कोई जनहानि भी हो सकती थी पुलिस ने जब रोक कर यह पूछा कि भैया हमारा एक्सीडेंट हो सकता था तब उसने कहा कि तुमने मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर रोकी कैसे जिस पर नयागांव पुलिस ने उसे किस तरह गाड़ी रोकी इसका जवाब सही तरीके से दिया धनतेरस के पावन अवसर पर शुभ मुहूर्त में आशीष जी की नयागांव पुलिस द्वारा धनतेरस मनाई गई