logo

राम धुन रैली एवं महाआरती का हुवा आयोजन

नीमच। सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च गुरुवार को विश्व सिंधी सेवा संगम एवं विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के संयुक्त तत्वाधान में शाम 5:00 बजे स्थानीय झूलेलाल मंदिर विकासनगर से रामधुन यात्रा निकाली गई।जिसमे बच्चे सीता राम और लक्छ्मण का स्वांग धरे शामिल हुवे,राम धुन यात्रा में मात्र शक्ति झांझ मजीरे बजाते हुवे चल रही थी राम धुन यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय भागेश्वर महादेव मंदिर आश्रम पहुंची जहां राम धुन रैली का समापन श्री राम जी की महा आरती के साथ किया गया।आरती समापन के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया।

Top