सिंगोली में श्री रामनवमी पर हुई धर्मसभा
सिंगोली(निखिल रजनाती)। 30 मार्च गुरुवार को श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर नगर के बजरंग व्यायामशाला परिसर पर 19 वर्ष बाद मिले राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश और रामस्नेही धर्म संत श्री हरिरामजी शास्त्री जोधपुर द्वारा नगरवासियों को अपनी सामूहिक वाणी द्वारा कृतार्थ किया गया।गुरुवार को प्रातः 9 बजे दिव्य प्रवचन में सन्तों ने बताया कि आज की पीढ़ी संस्कारविहीन होती जा रही है।ये संस्कार,त्याग और शील की परिभाषा भूल गए हैं,हमने अपने जीवन को मशीन बना लिया है और सिर्फ उसे मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं अगर इसी प्रकार जीवन जिए तो आपका इस धरती पर जन्म लेना कभी सार्थक नहीं होगा।हम अपने जीवन को प्रभु श्रीराम जैसा बनाए जिसमें भाई जैसा प्रेम,पुत्र जैसा आदर्श,पति जैसा संस्कार हो त्याग की वह मूर्ति थी जिनसे हमें सीख लेना चाहिए।आज जगह जगह पर गौमाता के कत्लखाने खुल गए हैं।जिसमें 33 करोड़ देवताओं का वास है उसकी निर्मम हत्या की जा रही है।भारत देश ऋषि मुनि संत के साथ गौ माता का है और उसी देश में इस तरह गौमाता की हत्या की जा रही है जिसका पाप हमारे ऊपर बढ़ता जा रहा है उसके लिए हम भी दोषी हैं।प्लास्टिक पॉलिथिन बंद होना चाहिए और जगह जगह पर गौशाला खोलना चाहिए जिसमें गौमाता की सेवा हो सके और उसके समीप रहने से ही हमारी कई बीमारियां समाप्त हो जाती है।हम अपने जीवन में दया का भाव भूल गए हैं,हमारे घर के बाहर नंदी आता है तो हम उसे लकड़ी लेकर भगाते हैं एवं उसी नंदी को शिवरात्रि पर हम पूजते हैं और विशाल जुलूस निकालते हैं।नगर में घूमक्कड़ पशुओं के लिए एक कांजी हाउस की आवश्यकता है जिसमें नगर के आश्रयहीन पशुओं को पालीथिन मुक्त आहार चारा पानी की व्यवस्था मिल सके।इस दौरान यह भी कहा गया कि अगर क्षेत्र में कोई भी गौशाला खोलना चाहता है या जमीन संबधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वह संत कमल मुनि कमलेश से संपर्क करें,समस्या का निदान होगा।नगरवासी श्रीरामनवमी,महावीर जयंती,हनुमान जयंती जैसे त्यौहार मिलकर मनाएँ जिससे सभी में एकता का संदेश मिले और हम सब एक है इस भाव को आगे बड़ा सके।इस अवसर पर जैन धर्म और सनातन धर्म के भक्तों ने सन्तों की दिव्यवाणी को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।बजरंग व्यायामशाला परिवार द्वारा वर्धमान स्थानकवासी के पवन मेहता,जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के भंवरलाल कछाला,दिगम्बर समाज के प्रकाशचंद्र ठोला,पूर्व विधायक दुलीचंद जैन का शाल,श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया।