सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर में स्थित बिजासन माताजी के मंदिर में 30 मार्च गुरुवार को दोपहर 2 बजे भक्तगणों की उपस्थिति में माँ बिजासन माता मंदिर का दानपात्र खोला गया जिसमें कुल राशि 8700 रुपए की प्राप्त हुई।इस मौके पर बालू गुर्जर,अशोक राठौर,दशरथ पालीवाल,लव शर्मा,हीरालाल गुर्जर,पिरु तिवारी आदि भक्तगण मौजूद रहे।