नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राम नवमी के अवसर पर कोट मोहल्ला नीमच सिटी स्थित कुंडी वाले बालाजी मंदिर समिति के तत्वाधान में कुंडी वाले बालाजी मंदिर से गुरुवार देर शाम राम नवमी के अवसर पर विशाल भव्य चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह कुंडी वाले बालाजी मंदिर कोट मोहल्ला से प्रारंभ हुआ जो पुरानी कचहरी जूना बाजार प्रताप चौक व नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः कुंडी वाले बालाजी मंदिर पर समाप्त हुआ। जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस चल समारोह में उज्जैन का डीजे कोटा की झांकियां व लेजम पार्टी आकर्षण का केंद्र रही।चल समारोह में सजीव झांकिया भी सजाई गई थी जिसमे राम लक्ष्मण सीता भी ट्रेक्टर में विराजित थे।चल समारोह में बड़ी संख्या में युवा पुरुष शामिल थे।