logo

सुबह हुवा उद्घाटन देर रात लगी दुकान में आग,फायर ब्रिगेट ने पाया आग पर काबू,कारण अज्ञात

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पुराना हाट मैदान में नगर पालिका द्वरा बनाई गई दुकानों में स्थित महाकाल सरकार नामक पत्तल दोना व गिफ्ट की दुकान में बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई,आग की सूचना पर फायर बिग्रेड टीम व पुलिस मौके पर पहुची ओर करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग जनि की घटना में दुकान में रखा अधिकतर समान जल कर खाक हो गया।बताया जा रहा है जिस महाकाल सरकार नामक दुकान में आग जनि की घटना हुई है वह पत्तल दोने,प्लास्टिक पेकिंग,जन्मदिन आयटम सहित गिफ्ट आयटम की थी और उक्त दुकान का उद्घटान भी रामनवमी के दिन गुरुवार को ही किया गया था।हालांकि आग जनि की घटना में कितना नुकसान हुवा है इसकी तो जानकारी नही मिली है परंतु उद्घटान के हिसाब से दुकान में काफी समान मोजूद था जो आग के हवाले हो गया।

Top