logo

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए

सिंगोली में पत्रकारों से रूबरू हुए कमलमुनि कमलेश

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 31 मार्च शुक्रवार को सिंगोली में स्थानक भवन पर राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश प्रेस वार्ता कर स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होकर  देश के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बात करने के साथ गाय और गोशाला पर भी अपने विचार रखे।उन्होंने कहा जिंदा शेर पर सरकार हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं वही देश में पालतू पशुओं  (गोमाता)पर लोग खंजर चला रहे हैं,पालतू पशुओं पर खंजर चलाना परमात्मा पर खंजर चलाने के समान है।नशा आतंकवाद से भी खतरनाक है,हमें नशा मुक्ति अभियान पर प्राथमिकता देना चाहिए जिससे कि हमारी आज की युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो सके,समाज सेवा से जुड़ सकें आज गायों को सड़क पर प्लास्टिक की पालीथिन खाने को मिल गई है उनसे उनकी मौत हो रही है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।स्वच्छता अभियान यहाँ फेल है,हम सभी मार्बल से गाय बनाकर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं वही जीवित गोमाता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं,ऐसा दोगलापन क्यों इसके लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं।गायों को चरने के लिए गोचर भूमि नहीं है, उनकी जमीनों को भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है।पत्रकारों ने गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर सवाल किया तो संत बोले कि एक वोट से सरकार बन सकती है तो एक वोट से गिर भी सकती है,भेजने का अधिकार तो बुलाने का भी अधिकार है।गोमाता को राष्ट्रीय पशु सरकार को घोषित करना चाहिए और यह सरकार तो गोमाता और राष्ट्रीय धर्म को निभाने वाली है।सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए जिससे कि समाज के निचले तबके तक वास्तविक व्यक्ति को वह लाभ मिल सके।देश में एक साथ सभी जगह चुनाव होना चाहिए जिससे कि जनता और सरकार पर खर्च का भार ज्यादा न पड़े और उसका उपयोग अन्य विकास कार्यों पर कर सके।राजस्थान सरकार प्रत्येक गाय पर 40 रुपए खर्च कर रही है और एमपी सरकार कुछ नहीं खर्च कर रही है।आज प्रत्येक गांव में कांजी हाउस (गोमाता आश्रय स्थल) बनना चाहिए।नारायण गोशाला कछाला को रिसर्च सेंटर बनाएंगे जिससे कि आने वाले समय में वहाँ पर और अच्छी सुविधाएं मिल सके और गाय के लिए साधन उपलब्ध मिल सके,साथ ही जिस आश्रम में गाय नहीं वहाँ दान भी नहीं देना चाहिए।नगरवासी सब मिलकर साथ रहें और त्योहार मिलकर मनायें तभी एकता और संगठन मजबूत बनेगा।इस अवसर पर पत्रकार मुकेश माहेश्वरी,सुनील नागोरी,हरीश शर्मा,अतुल मेहर,आजाद नीलगर सहित अन्य उपस्थित थे।

Top