logo

नवान्हपारायण के समापन पर हुआ हवन

सिंगोली (निखिल रजनाती) । स्थानीय बजरंग व्यामशाला परिसर पर नवरात्रि के पावन पर्व पर 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 11:30 बजे तक संगीतमय रामायण का पठन-पाठन किया जा रहा था जिसके समापन पर शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे व्यायामशाला परिसर में पंडित लोमेश्वर शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान को आहुतियां लगवाकर  मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।उल्लेखनीय है कि व्यायामशाला परिसर में विगत 17 वर्षो से लगातार नवरात्रि में भक्तों द्वारा सामूहिक नवांह परायण पाठ किया जा रहा है। इस अवसर पर मुकेश माहेश्वरी, अरविंद विश्नोई, जगदीश सोनी, अजय शर्मा, पवन शर्मा, सुमित्रा धाकड़, रेखा विश्नोई सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

Top