नीमच। रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ा सेवा कार्य है। गुर्जर समाज रचनात्मक कार्य क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है। यह है प्रसन्नता का विषय है । आज समाज रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है निश्चित इस कार्यक्रम से समाज को क्षेत्र में नई ऊर्जा मिलेगी। यह बात गुर्जर समाज जिला नीमच के तत्वावधान में शुक्रवार को गुर्जर समाज के आदर्श महानायक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि के पावन उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच पर रक्त बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने कही।उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज को संगठित कर अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उनके बताए पद चिन्ह पर चलकर गुजर समाज विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। रक्तदान शिविर में जिला प्रशासन एवं समाज के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों का रक्तदान सेवा प्रकल्प अमूल्य मार्गदर्शन मिला।रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के सत्येंद्र सिंह राठौड़, आरबीएस नर्सिंग कॉलेज एवं ज्ञानोदय नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षक विद्यार्थियों आदि टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।इस अवसर पर अपर कलेक्टर आकांक्षा कठारिया ,डॉ एसएस बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर रतनगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल जी युवा अध्यक्ष दीपेश गुर्जर,, युवा उपाध्यक्ष सत्तू डिकेन पार्षद हरगोविंद दीवान, समस्त तहसील अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में मुकेश फौजी धनराज डूंगलावदा जगदीश एलआईसी सीताराम चौथ खेड़ा श्याम बरखेड़ा गुर्जर जीतमल विक्रम फैक्ट्री रामसिंह मंडी कैलाश मांवता कपिल कैटरर्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मानसिंह गुर्जर ने किया। एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश जीरन द्वारा किया गया इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया।शिविर के माध्यम से 107 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुवा।