रतनगढ़ में रामनवमी पर्व के चल समारोह में भी हुए शामिल
सिंगोली(निखिल रजनाती)। जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता समंदर पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के कोज्या,आंबा,परलाई, सिंगोली, धनगांव,थड़ोद,धारडी कदवासा झांतला सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछ कर नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।दौरे के दौरान श्री पटेल 30 मार्च गुरुवार को रतनगढ़ में आयोजित श्रीराम नवमी के पर्व पर निकलने वाले चल समारोह में शामिल हुए और वहां पर रामनवमी के पर्व पर उपस्थित लोगों को पर्व की बधाई दी साथ ही रात आदिवासी अंचल और क्षेत्र की आस्था के केंद्र बसदेवी माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि प्रगति की कामना माता से की तत्पश्चात नवरात्रि के पावन पर्व पर बसदेवी माताजी प्रांगण में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले के समापन कार्यक्रम में भाग लिया।31 मार्च शुक्रवार को प्रातः समंदर पटेल ने सिंगोली में वर्धमान स्थानक भवन पर विराजित राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर जैन समाज जनों ने श्री पटेल का स्वागत सत्कार कर सम्मान किया।इस दौरान श्री पटेल नगर और क्षेत्र में शोक संतप्त परिवारों के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।श्री पटेल के साथ भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।