logo

जीवदया मोक्ष का द्वार है - कमलमुनि कमलेश

सिंगोली में बनेगा पक्षी विहार स्तंभ 

सिंगोली(संवाददाता)। जीवदया मोक्ष का द्वार है,इस पर ध्यान देने से प्राणी मात्र भी सुखी जीवन व्यतीत करता है उक्त बात स्थानीय जैन स्थानक भवन पर राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने कही।आज का जीवन भाग दौड़ का जीवन है,आज यहाँ,कल वहाँ इस प्रकार का जीवन चल रहा है ऐसे भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपने कर्तव्यों से विमुख होते जा रहे हैं।मंदिर जाने साधु सन्तों के पास जाने का हमारे पास समय ही नहीं है,हमारे घर परिवार में गृह कलेश बढ़ते जा रहे हैं इसलिए हम जीव दया पर ध्यान लगाएँ,उन मूक बधिर पशु-पक्षियों को दाना-पानी भोजन की व्यवस्था करें जिससे कि उन उड़ती जिंदगियों को कुछ पल के लिए आपके पास रुकने  चहचाहने का अवसर मिल सके और उसको भोजन की प्राप्ति और उनकी संतुष्टि आपके घर परिवार में सुख और शांति प्रदान करेगी,इसके लिए हम सभी को  प्रयास करना चाहिए और इसके लिए सिंगोली में भी एक पक्षी विहार स्तंभ बनाया जाना चाहिए।स्थानक भवन पर सभी ने हर्ष हर्ष कहते हुए सहमति देते हुए इसके लिए तत्काल ही स्तंभ के 2 लाख रुपए घोषणा की जिसका नामकरण शांतिनाथ पक्षी विहार रखा जाएगा साथ ही सिंगोली में गोशाला के लिए सरकार से 20 बीघा जमीन की भी मांग की जाएगी जिससे कि गोमाता को समय पर चारा पानी की मिल सके और उनका जीवन खुशहाल हो सके अगर गोमाता स्वस्थ और खुशहाल है तो हमारा जीवन भी उनके आशीर्वाद से खुशहाल बना रहेगा साथ ही नगर में घुमक्कड रहने वाले पशुओं को प्लास्टिक की पालीथिन खाने को नहीं मिलने के साथ साथ रहने के लिए गोशाला में ही सारी व्यवस्थाएं होगी।शीघ्र ही सरकार से जमीन मिल सके ऐसा हम सभी मिलकर के प्रयास करेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागोरी,मंत्री पवन मेहता,राजेश नागोरी,सुधीर लसोड़,दिलीप पिछोलिया,मनोज मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।

Top