1 मई मजदूर दिवस पर भोपाल में पत्रकार करेंगे विशाल प्रदर्शन
सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 31 मार्च एवं 1अप्रैल को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के श्रीधर आश्रम परिसर में आयोजित हुआ।सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सतना के सांसद गणेशसिंह और नगर परिषद चित्रकूट की युवा अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की।दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ हुई।इस अवसर पर सांसद गणेशसिंह ने बताया कि पत्रकारिता करना बहुत ही जोखिम भरा काम है परन्तु उसके साथ उतनी ही जिम्मेदारी वाला काम भी है पत्रकारिता।पत्रकार ही देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।आज के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की जो समस्याएं या मांगे मेरे सामने आई है उनको उचित स्थान पर पहुंचाकर शीघ्र समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहा और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।पत्रकार सुरक्षा कानून और भोपाल में पत्रकार भवन सहित 21 सूत्रीय माँगों को लेकर 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भोपाल में संगठन द्वारा विशाल जंगी प्रदर्शन किया जावेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जोशी ने बताया कि शासन की रियायत वाली योजनाओं का लाभ पत्रकारों को नहीं मिल रहा है जिसमें रेल्वे आदि की जो सुविधा मिलती थी वो भी बंद कर दी गई है जो पुनः चालु होना चाहिए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बने जिससे पत्रकार अपने काम को और अच्छे से कर सके।आयुष्मान कार्ड के तहत पत्रकारों को विशेष चिकित्सा सुविधा मिलना चाहिए।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल,मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली,उपेन्द्र गौतम,अनिल त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष मंडल के संयोजक राजकुमार दुबे,प्रदेश महासचिव सुनिल त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह तौमर,सरल भदौरिया,सत्यनारायण वैष्णव सहित अनेक पदाधिकारी और प्रदेशभर से आये सैंकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।चित्रकूट मेंआयोजित दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में दूसरे दिन 1 अप्रैल को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया का जन्मदिन मनाया।प्रांतीय सम्मेलन में नीमच जिला ईकाई से जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधी कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर,भरत जाट मोरवन,मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा,जावद तहसील अध्यक्ष आशीष बैरागी,कौशल व्यास,दिनेश अहिर,महेश मोनू मोदी,सोनु शास्त्री,भरत कनेरिया,कुंजबिहारी कुशवाह, दिलीप बोराना,निखिल जैन,प्रवीण प्रजापत ने भाग लिया।इस दौरान संगठन में अच्छा काम करने के लिए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन को संगठन के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जोशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन रीवा संभाग अध्यक्ष अखिलेश पाण्डे ने किया एवं महासचिव सुनिल त्रिपाटी ने आभार व्यक्त किया।