नीमच। श्री दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2622 वा जन्म कल्याण महोत्सव अत्यंत भक्ति भाव उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 1 अप्रैल शनिवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम द्वारा मांगलिक भवन पर दोपहर 2 बजे से बच्चों एवं महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, कलर भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वही 2 अप्रैल रविवार को दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा मंदिर जी में प्रातः भगवान महावीर स्वामी विधान पूजन का आयोजन किया जाएगा।इसी दिन शाम को 7:30 बजे से मांगलिक भवन पर प्राकृत जैन विद्या पाठशाला द्वारा प्राकृत भाषा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार कार्यक्रम की श्रंखला में 3 अप्रैल को प्रातः 5:30 बजे प्रभातफेरी मंदिर जी से नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी।तत्पश्चात प्रातः 7:00 बजे से मंदिर जी में श्री जी के अभिषेक शांतिधारा और 11 पांडू शिला पर अभिषेक आयोजित होगा।साथ ही चांदी से नवनिर्मित वेद जी पालकी का अनावरण भी यहां किया जाएगा। देर शाम दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर के बाल स्वरूप का पालना झुलाई का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसी प्रकार 4 अप्रैल को चांदी की नवनिर्मित वेद जी पालकी में श्री जी को विराजमान कर सकल जैन समाज के साथ प्रातः मंदिर जी से वेदी जी पालकी शोभायात्रा एवं जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर वापस मंदिर जी पहुंचेगा जहां पर श्री जी के अभिषेक शांतिधारा लाभार्थी परिवार द्वारा किया जाएगा।