नीमच। जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा इंदौर के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर राम नवमी के अवसर पर चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान हुए हादसे मैं कुएं में गिरने से 37 श्रद्धालुओं की अकाल मौत हो गई.इस दुखद घटना को लेकर कांग्रेस सेवादल द्वारा स्थानिय विजय टॉकीज चौराहा पर कैंडल जलाकर 2 मिनट मोन रख श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उमराव सिंह गुर्जर किसान नेता राजकुमार अहीर जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती जिला सेवा दल के अध्यक्ष रणजीत तवर व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल मित्तल जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा राकेश अहीर कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कालरा आजा जिलाध्यक्ष महेश बिरवाल सहित सेवादल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।