logo

भरभडिया चौराहा पर विवाद और तीन युवतियों के अपहरण के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,युवतियों को कराया मुक्त

नीमच। बीती रात कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभड़िया चौराहा पर 2 पक्षो मैं विवाद हो गया था इस दौरान एक पक्ष की तीन युवतियों को अपहरण कर जबरन वाहन में बैठा कर कुछ लोग मौके से फरार हो गए थे उक्त मामले में पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर युवतियों को उनके कब्जे से मुक्त कराया।घटना के मामले में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार बुधवार की रात्रि में नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरभड़ीया चौराहा से तीन युवतियों को अपहरण होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में ही तीनों युवतियों को अपहरणकर्ताओं से बरामद कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी शरीफ मंसूरी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फिलहाल पूछताछ जारी हैं। अपहरणकर्ता युवतियों ओर उसके माता-पिता को जयपुर से साथ लेकर आए थे। और भरभडिया चौराहा पर उन्होंने युवतियों के माता-पिता के साथ मारपीट कर तीनों युवतियों को लेकर मोके से भाग निकले। मगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।आरोपियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Top