सकल जैन समाज ने निकाली भव्य शौभायात्रा
सिंगोली(निखिल रजनाती)। चैत्र शुक्ल तेरस महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर स्थानीय सकल जैन द्वारा 3 अप्रैल सोमवार को महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर समाज ने प्रातःकाल प्रभातफेरी निकालकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का आगाज करते हुए नगर में धर्ममय वातावरण बनाया उसके पश्चात प्रात 9 बजे श्री वर्धमान स्थानक भवन से भव्य शौभायात्रा आरंभ हुई जो बापू बाजार,दिगंबर जैन मंदिर,श्वेतांबर जैन मंदिर,चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,विवेकानंद बाजार,पुराना बस स्टैंड,तिलस्वां चौराहा होते हुए जैन मंदिर पहुंची जहां शौभायात्रा का समापन हुआ।शौभायात्रा के दौरान मार्ग में अनेक स्थानों पर भगवान के बेवाण की श्रावक श्राविकाओं ने पूजा अर्चना की।भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर जैन समाज के लोगों में अपार उत्साह था और स्थानक भवन एवं दिगंबर जैन समाज मंदिर व श्वेतांबर जैन मंदिर में विशेष साज सज्जा करते हुए भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई साथ ही भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठ श्रावकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर समाजजनों ने अपने अपने कारोबार बंद रखते हुए जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर पूर्व विधायक दुलीचंद जैन,स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी,श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला,दिगंबर समाज के प्रकाशचन्द्र ठोला,निर्मल खटोड़,पुष्पचंद धानोत्या,संजय नागौरी एडवोकेट,पवन मेहता,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगड़ा), राजकुमार मेहता,प्रकाशचंद्र ताथेड़िया सहित सैंकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।