सिंगोली(निखिल रजनाती)। यहाँ पधारे राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश से मिली सदप्रेरणा को लेकर स्थानीय श्रावकों ने नगर में पक्षी विहार स्तंभ बनाने का निर्णय लेते हुए इसके लिए दो लाख रूपए से अधिक की राशि एकत्रित हो गई और 3 अप्रैल सोमवार को भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सिंगोली-तिलस्वां मार्ग पर स्थित 120 काॅलोनी के बाहर मुख्य मार्ग पर पक्षी विहार स्तंभ का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,ब्लाॅक कॉंग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी,सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रप्रकाश सोनी,प्रशांत मलिक,पार्षद सुनिल सोनी,पार्षद राजेश भण्डारी, बाबुलाल धाकड़ फुसरियां,श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी,नाथुलाल गांधी का सानिध्य प्राप्त हुआ।इसके अलावा महिला मंडल की महिलाएँ और श्रावक एवं काॅलोनीवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथों पक्षी विहार का भूमि पूजन वरिष्ठ पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया।