नीमच। मानव सेवा व समाज सेवा के कार्यो में अग्रणी रहने वाली पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा निरंतर सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं पूज्य सिंधी पंचायत संगठन द्वारा पूर्व में भी कई सामाजिक व मानव सेवा के कार्य किए गए हैं जिसमें स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण करना गरीब निर्धन असहाय लोगों की मदद करना, कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान,पशु पक्षियों के लिए दाना पानी व पात्र की व्यवस्था,काढ़े का वितरण जैसे कार्य संस्था निरंतर करती आ रही है सेवा के ईसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा अन्नपूर्णा सेवा न्यास में गरीब और निर्धन असहाय लोगों की भोजन व्यवस्था करते हुए करीब 2 माह का राशन अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्य राकेश जैन पप्पू को भेंट किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य लक्ष्मी प्रेमाणि ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे बूढ़े और असहाय व निर्धन लोगों के लिए अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा सेवा का कार्य करते हुवे भोजन व्यवस्था की जाती है गरीबों ओर निर्धनों की सेवा के उद्देश्य से पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज यहां भोजन की सामग्री वितरण की गई है। अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्य राकेश जैन पप्पू ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा न्यास लगातार 3 सालों से सेवा समर्पण के भाव से जनता के हितों के लिए कार्य करता आ रहा है 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सभी समाजों के सहयोग से अन्नपूर्णा सेवा न्यास पर खिचड़ी और प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है नीमच की परंपरा रही है सभी समाज मिलकर गरीब निर्धन व जनता की सेवा के कार्य करते हैं आज इसी कार्य में पूज्य सिंधी पंचायत का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। आयोजन के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन अध्यक्ष पूजा केवलानी,मधु केवलानी, दीपा लालवानी, लक्ष्मी प्रेमानी,आकांक्षा तलरेजा, सपना लालवानी, तनीषा बदलानी,गोदावरी लालवानी,शोभना रोहिड़ा, जीतू तलरेजा सहित अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सदस्य मौजूद रहे।