नीमच। ओलम्पियाड परीक्षा देने उपरांत माही राठोर-विनोदकुमार राठोर निवासी बरलाई का चयन अंग्रेजी विषय से राज्य स्तर पर हुआ है।पिछले दिनों नीमच जिला स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें जिले के लगभग 500 मेधावी छात्र/छात्रों ने उक्त परीक्षा दी थी,जिनमें से अंग्रेजी विषय से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए माही राठोर का चयन राज्य स्तर पर हुआ है।जल्द ही राज्य स्तर की परीक्षा के आयोजन में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचे इस हेतु परिवारजन व इष्टमित्रों ने माही राठोर को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।