logo

 पेट्रोल पंप संचालक अपहरण के मामले में पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में पूछ ताछ जारी 

नीमच । सोमवार मंगलवार की रात्रि में नीमच के एक व्यापारी अनुष्क नरेड़ी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया दरअसल नरेड़ी का अपरहण भरबढ़िया और जावद रोड के बीच किया गया जब वे जावद से नीमच की ओर आ रहे थे उस दौरान रास्ते में गाड़ी खराब होने और गाड़ी में मरीज होने की बात कह कर कुछ लोगों ने उनकी कार को रोका और जैक मांगा जैसे ही नरेडी जेक देने के लिए गाड़ी से उतरे तो उन्हें आरोपियों द्वारा पीछे से पकड़ लिया और उनका अपहरण कर आरोपी उन्हें मंदसौर के पीपला मंडी ले गए इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की और उनके पास रखे हुए पैसे व आभूषण इत्यादि छीन लिए साथ ही घर परिजनों से एक करोड रुपए की रुपए की फिरौती की भी मांग की मगर व्यापारी ने इतना केश घर में नहीं होने की बात कहि।जिस पर अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से मोबाइल ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा जब व्यापारी ने यह बताया कि मोबाइल कार में ही रह गया है तब अपहरणकर्ताओं ने अपने साथी को पुनः भेजा मगर पुलिस की सर्चिंग टीम देख अपहरणकर्ता का साथी वापस लौट आया वही अपहरणकर्ता अनुज नरेड़ी को पिपलिया मंडी कनघट्टी मार्ग पर छोड़ कर चले गए,बाद में किसी तरह से नरेडी का पुलिस से संपर्क हुवा ओर पुलिस ने उन्हें बरामद कर नीमच परिजनों को सौंपा।फिलहाल नरेड़ी का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की सघनता से जांच कर रही हैं एसपी सूरज कुमार वर्मा ने इस मामले में विशेष टीम गठित की हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


 

Top