logo

महावीर जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुवा आयोजन , देर रात तक जमा रंग

नीमच। सकल जैन समाज नीमच के तत्वावधान में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में बीती रात राठौर परिसर नीमच पर सकल जैन समाज नीमच एवं जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कवियत्री सुश्री रोहिणी पंड्या बांसवाड़ा ने सरस्वती वंदना में वाणी को वीणा की झंकार देना मां कवियों की कलम को धार देना मां मीरा के भजन तेरा गान करते हैं कालिदास का अभिज्ञान तुझ में है ।तानसेन की तन तन तुझ में है ।कवियों की कलम को धार देना मां ,नवल ज्ञान का उज्जवल संस्कार तुझ में है काव्य रचना प्रस्तुत की । उन्होंने ज़रा ज़रा गुंजता है ।वीरों की कहानियों से हारे जो खिलजी, शिश कटने पर लड़ जाते हैं धड यहां ,परमाणु युद्ध माटी राजस्थानी है काव्य रचना प्रस्तुत की और देशभक्ति का वातावरण बना दिया। हास्य कवि प्रभु प्रभाकर मांडलगढ़ ने जमाई पत्नी ससुर भाभी दामाद आदि के संबंधों पर हास्य व्यंग प्रस्तुत कर सभी को खूब हंसाया उन्होंने प्यार करना कठिन है मैडमस्कूल में पढ़ाती थी कि हर कठिन कार्य जीवन में बार-बार करना चाहिए। टीवी कलाकार कानू पंडित नाथद्वारा ने एक बार आओ नी जमाई जी पावणा थाने सासु जी बुलावे मनुहार राजस्थानी काव्य रचना प्रस्तुत की है और खूब हंसाया। संदीप जैन सॉरी कुचडौद ने सीमा पर जवान शहीद सैनिकों को याद करते हुए तिरंगा हिंदुस्तान का कभी झुकने नहीं दिया अपने दम पर किला फतह कर डाला कैसे खाकी का कर्ज चुका पाएंगे भारत माता की जय नहीं बोलने वाले भारत माता के दूध को लझाते हैं। प्रताप के साथ भामाशाह खड़े मोदी के साथ अमीत शाह खड़े हैं। काव्य रचना प्रस्तुत कर माहौल को वीर रस में बदल दिया। कवि नवीन सारथी चित्तौड़गढ़ ने महावीर स्वामी की तपस्या और जीवन चरित्र पर काव्य रचना प्रस्तुत की और विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल के दुरुपयोग पर व्यंग बाण कस खूब हंसाया। गौरव गोलेछा, उदयपुर ने कहा कि अंग्रेजी हमें कार देती है हिंदी हमें संस्कार देती है।आज सभी को एक ही मलाल है मेरा भाई बड़ा मालामाल है कच्चे धागों की राखी बहुत बड़ा विश्वास बनाती है।गांव में बाजार नहीं होता है इसलिए वहां रिश्तो का व्यापार नहीं होता। इस धरा पर सबसे प्यारा मेरा गांव काव्य रचना प्रस्तुत की और सभी को भाव विहल कर दिया। कवियों का पारस लसोड़ , पारस जैनकोलकाता वाला, पारस नागोरी , अनिल नागौरी, मनोहर सिंह लोढ़ा, आशा सांभर, रानी राणा आदि द्वारा मोती माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता जारोली ने किया तथा आभार पारस जैन कोलकाता वाला ने व्यक्त किया।इस दौरान श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल नागोरी ,सचिव मनीष कोठारी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मोजूद रहे।

Top