logo

शादी समारोह के लिए समान खरीदने जा रहे मेहमानों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल,जिला अस्पताल किया रेफर उपचार जारी    

नीमच।  जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम चपलाना के समीप बुधवार को एक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर शादी समारोह का सामान लेने जा रहे बंजारा समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में घायल हो गए जिन्हें पहले 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद करीब 20 से अधिक लोगों को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय मैं घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग बंजारा समाज के होकर मंदसौर जिले के सेसड़ी गांव के निवासी हैं परिवार में दो युवकों व एक युवती की शादी होने के कारण लड़का और लड़की पक्ष के परिजन ट्रैक्टर में सवार होकर कुकड़ेश्वर शादी समारोह का सामान लेने जा रहे थे इसी दौरान ग्राम चपराना के यहां ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई इसमें करीब 29 से 30 लोग महिला पुरुष घायल हुए हैं कुछ का उपचार मनासा शासकीय अस्पताल में चल रहा है वही तकरीबन 22 घायलों को करीब 5 से 6 एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में गीता बाई पति सद्दा बंजारा, जगदीश पिता रोड़ी लाल बंजारा दूधी बाई पति कैलाश बंजारा, सद्दा बाई पति बालू बंजारा, कैलाशी बाई पति प्रकाश बंजारा, नैना बाई पति गोपाल बंजारा, काली बाई पति मदन लाल बंजारा,प्रभुलाल पिता रोडू बंजारा,रेखा बाई पति गोपाल बंजारा, हरजी पिता बिहारी बंजारा, लीला बाई पति हरजी बंजारा,सजनी बाई पति अमराजी बंजारा,कन्हैया बाई पति आना जी बंजारा, गुजी बाई पति चंदा बंजारा, कजोडी बाई पति मांगू जी बंजारा, मंजू बाई पति नरसिंह बंजारा, शांति बाई पति रोड़ी लाल बंजारा, गोपाल पिता केसु राम बंजारा,संपत बाई पति राजू बंजारा, मोहनलाल पिता हीरालाल बंजारा, पारी बाई पति मोहन लाल बंजारा, बालू बाई पति प्रभु लाल बंजारा शामिल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है जिनमे से कुछ को अंदरूनी चोटे तो कुछ को फेक्चर भी हुवा है और अन्य को हाथ पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है।

Top