नीमच। प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री हनुमान जनोउत्सव समिति बघाना के तत्वाधान में गुरुवार को भव्य विशाल वाहन रैली का आयोजन गोपाल गौशाला से किया गया। यह वाहन रैली गोपाल गौशाला से प्रारंभ हुई जो बघाना चोककन्न बालाजी चौराहा ओपियम फेक्ट्री जाजु बिल्डिंग तिलक मार्ग घण्टाघर नयाबाजार बारादरी बसस्टेण्ड सावरिया मंदिर नीमच सिटी होते हुवे पुनः मुख्य मार्गो से गोपाल गौशाला पहुची जहा वाहन रैली का समापन किया गया।इसके पश्चात देर शाम भव्य चल समारोह गोपाल गौशाला से प्रारंभ होगा जिसमें उज्जैन की डमरु पार्टी निंबाहेड़ा के केसरिया बैंड डीजे, मालवा के प्रसिद्ध ढोल, लेजम पार्टी अखाड़ा उज्जैन के प्रसिद्ध ताशा पार्टी और अखाड़े के पहलवान आकर्षण का केंद्र रहेंगे।चल समारोह में राम दरबार की झांकी भी सजाई जाएगी।