logo

सिंगोली में पूर्ण श्रद्धा और आस्था से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

सिंगोली(निखिल रजनाती)।चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर 6 अप्रैल गुरुवार को नगर के समस्त धर्म प्रेमी जनता,महानुभाव और सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सिंगोली में पूर्ण श्रद्धा एवं आस्था व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतिवर्ष के अनुसार की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें 6 अप्रैल गुरुवार को श्री बजरंग व्यामशाला सिंगोली से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा गया जिसमें बड़ी संख्या में हनुमानजी के भक्तों ने वाहन रैली निकालकर जय श्री राम और बजरंग बली के जयकारे लगाए।शाम को बजरंग व्यामशाला सिंगोली से शुरू हुई वाहन रैली नगर में भ्रमण करने के पश्चात बापू बाजार पहुँची जहाँ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री हनुमान जी महाराज की आरती की गई।इसके अलावा भी गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सिंगोली नगर में स्थित बारी वाले बालाजी में एक दिवसीय रामायण पाठ के आयोजन के साथ ही 56 भोग लगाकर प्रसादी का आयोजन किया गया,तलाई वाले बालाजी, बजरंग व्यायामशाला,किलेश्वर बालाजी मंदिर,वार्ड नं 14 में स्थित बालाजी मंदिर सहित कई जगहों पर विशेष पूजा और अनुष्ठान संपन्न हुए जबकि शाम को बजरंग व्यायाम शाला में 108 सामूहिक सुदरकाण्ड का पाठ किया गया।

 

 

Top