नीमच। बीते दिनों मनासा में चंद्रवंशी ग्वाला समाज के एक परिवार की नाबालिक बेटी का कुछ लोगो द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा संबंधित थाने पर की गई परंतु 8 से 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ओर नाही बालिका को बरामद किया गया जिससे परिवार के लोग काफी चिंततित ओर भयभीत है उक्त मामले को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को श्री चंद्रवंशी गउपाल क्षत्रिय ग्वाला गवली समाज के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी सूरज कुमार वर्मा के समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि विगत दिनों मनासा में समाज की नाबालिग युवती का कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया था। और इस मामले परिजनों ने मनासा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मगर अब तक पुलिस द्वारा दोषयो पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है ओर ना ही नाबालिग को अभी तक बरामद किया गया है। समाज जनों और परिजनों की मांग है कि अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ अपहृत नाबालिक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज के समाज जन मौजूद रहे।