नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तुम्बा निवासी 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जावद शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल भर्ती मरीज के परिजन माता रतनी बाई ने बताया कि कमलेश पिता रामलाल उम्र 18 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम तुम्बा थाना जावद सुबह 9:00 बजे के लगभग शौच के बहाने छत पर गया था जहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जब काफी समय तक कमलेश नीचे नहीं आया तब ऊपर जाकर देखा तो कमलेश बेसुध अवस्था में था,जिसकी जानकारी कमलेश के पिता रामलाल को दी गई जो काम पर गए हुवे थे,उनके आने के बाद कमलेश को जावद अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रेफर कर दिया गया फिलहाल कमलेश का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।