logo

मारू औदीच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन हुवा आयोजित, विवाह योग्य युवक युवतियों ने दिया परिचय, पुस्तिका का भी हुवा विमोचन 

नीमच। मारुऔदीच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज समिति नीमच के तत्वाधान में 9 अप्रैल रविवार को गांधी वाटिका के समीप स्थित टाउन हॉल में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश सहित राजस्थान व अन्य प्रदेश से समाज जन बड़ी संख्या में परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए और विवाह योग्य युवक-युवती द्वारा अपना परिचय दिया गया इस दौरान पुस्तिका का विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया। परिचय सम्मेलन में समिति द्वारा 130 प्रविष्ठियां प्राप्त की गई थी।परिचय सम्मेलन में कार्ड धारकों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हाल में प्रवेश दिया गया। मारू औदीच्य समाज नीमच के समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होकर बालक बालिका एवं परिचय के पश्चात सामूहिक भोजन के साथ समाप्त हुआ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के स्वागत के बाद बालक बालिकाओं के परिचय से पहले कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के हाथों परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका पंजीकृत बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रदान की गई।परिचय सम्मेलन में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा कांग्रेस के उमराव सिंह गुर्जर समाज के वरिष्ठ रामचंद्र जोशी गांधीनगर गुजरात मदन लाल शर्मा एडवोकेट मंदसौर आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा जावी सहित बड़ी संख्या में समाजन मौजूद रहे।

Top