logo

चोरी की 3 मोटर सायकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, केंट पुलिस ने की कार्यवाही

नीमच। थाना प्रभारी नीमच केट निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधीयों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दिनांक 18.03. 2023 को फरि बालुराम पिता मेरूलाल जाट उम्र-46 साल ने थाना नीमच केंट पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी मोटर साईकिल हिरो स्प्लेंडर प्लस नम्बर एमपी 44 जेडए 7594 को कोई अज्ञात व्यक्ति पेंटर का ढावा महूरोड नीमच से चोरी कर ले गया। जिस पर से थाना नीमचकँट पर अप क्र- 153 / 2023 धारा-379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया जाकर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु मुखबीरों को मामूर किया गया। विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सदर अपराध के अलावा आरोपी ने पूछताछ में अन्य दो और मोटर साईकिल सफेद रंग की अपाची मोटर साईकिल एवं काले रंग की हिरोहोण्डा स्प्लेण्डर चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ गट पिता कांतीलाल निनामा जाति मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी नाथुखेडी घाटी थाना-खमेरा जिला-बांसवाडा राज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हिरो स्प्लेंडर प्लस एमपी 44 जेडए 7594, सफेद रंग की अपाचे मो.सा. जिसका चेचिस नम्बर एमडी634 बीईई 45 एच 2 एच 45475 एवं इंजिन नम्बर-BEAHH2144780 103 HERO HOND SPLENDER मो.सा. जिसका चेचिस नम्बर-0611637431 एवं इंजिन नम्बर-06JISE35767 जप्त की है उक्त कार्यवही में उनि शिशुपालसिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे प्रआर 55 आदित्य गौर प्रआर प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल नीमच), आर.लखनप्रताप (सायबर सेल नीमच) आर कुलदीपसिंह (सायबर सेल नीमच आर 11 श्रीपालसिंह चन्द्रावत, आर.451 लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा ।

Top