logo

21 वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर हुवा खिलाड़ियों का चयन

नीमच। म.प्र. एथलेटिक्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला अंडर - 20 बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आगामी 14-15 अप्रैल को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में 21 वीं अंतर जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल सिलेक्शन रविवार को स्थानीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक - 2 पर आयोजित किया गया।इस दौरान ग्राउण्ड पर ए.एफ.आई के निर्धारित मापदण्डों के आधार पर ट्रायल सिलेक्शन किया गया.मामले में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव खान मोइनुद्दीन ने बताया कि खिलाड़ियों की आयु 31 दिसम्बर 2023 को 18 या 19 वर्ष होना चाहिये. वहीँ कोच महबूब खान ने बताया कि म.प्र. एथलेटिक्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला अंडर - 20 बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आगामी 14-15 अप्रैल को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है जिसको लेकर आज ट्रायल बेस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है एथलेटिक्स खिलाडियों को शासकीय नौकरी में मौका मिलना आसान हो जाता है।

Top