logo

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग से हुआ लाखों का नुकसान 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 09 अप्रैल रविवार को यहाँ कोटा रोड स्थित एक कबाड़ गोदाम में दोपहर 1 बजे करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग लग गई जिससे लाखों रुपए का कबाड़ का सामान एवं अन्य सामान जल जाने सहित गोदाम में नुकसान हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 1 बजे करीब कोटा रोड़  माधवविलास स्थित जमील हुसैन के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई जिस समय आग लगी गोदाम में कोई नहीं था जैसे ही आस पड़ोस के लोगों ने आग से उठे धुंए के गुबार को देखा तो उन्होंने गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि काबू पाना मुश्किल हो गया वहीं नगर परिषद द्वारा फायर ब्रिगेड और दो पानी के टेंकर से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था जबकि मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी के सी चौहान और नगर परिषद सीएमओ प्रमोद जैन ने रावतभाटा,रतनगढ़ और डिकेन से भी फायर ब्रिगेड को बुलवाया और 1 घंटे से भी अधिक समय तक तक बेगूं-रावतभाटा रोड से आवागमन रोका गया हालाँकि गोदाम में रखे गैस सिलेंडर,वाहनों की बैटरियां और अन्य जरूरी दस्तावेज निकाल लिए गए थे। गोदाम मालिक जमील हुसैन ने बताया कि शार्ट सर्किट से ही आग लगी होगी नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता।मौके पर थाना प्रभारी के सी चौहान, सीएमओ प्रमोद जैन,एसआई एस एस चुण्डावत,एएसआई शिवराजसिंह,प्रधान आर मनोज ओझा,सुरेश कटारिया,आर देवीराम,आर रामपंगत,आर विनय पराशर सहित नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Top