नीमच। मास्टर इन फर्नीचर डिजाइन कीसेप्ट (सीइ पीटी) यूनिवर्सिटी की छात्रा है शिवांगी माहेश्वरी नेआईआईआई डी स्पोर्ट्स इवेंट्स ट्राफी डिजाइन में विजेता रही।उसकी डिजाइन की ट्राफी से सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया है ।शिवांगी को आईआईआईडी के आल इंडिया अध्यक्ष परिमल नागौरी वत्सल जोशी , चेयर परसन देवदूत पांडे , चेयर परसन चिराग दोसी सचिव ने एज ट्रॉफी डिजाइन के लिए सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और शिवांगी के इस प्रयास को सम्मान योग्य कदम बताया।इसके पहले भी भारत के 10 कॉलेज में इंटीरियर पढ़ाई में तृतीय विजेता रही थी। शिवांगी माहेश्वरी अहमदाबाद कॉलेज में एडमिशन मिला व उन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शिवांगी नीमच शहर के वरिष्ठ योग सेवक समाजसेवी शिव माहेश्वरी की सुपोत्री तथा लियो क्लब के पूर्व जॉन प्रभारी दीपक माहेश्वरी, सामाजिक कार्यकर्ता वंदना माहेश्वरी की सुपुत्री है।