logo

महात्मा ज्योति बा फुले की 196 वी जयंती के अवसर पर निकली वाहन रैली  

नीमच। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती के अवसर पर मंगलवार को फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल के बैनर तले पुराने शहर नीमच सिटी स्तिथ सांवरिया सेठ मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई.वाहन रैली में सबसे आगे डीजे पर गीत बज रहे थे जिसके पीछे खुली जीप और वाहनों पर समाजज़न पारंपरिक वेशभूषा में दो पहिया वाहनों पर सवार हाथो में भगवा ध्वज लिए शहर के प्रमुख मार्गों से निकले.यह रैली सिटी के सांवरिया सेठ मंदिर से प्रारम्भ होकर बारादरी, घंटाघर, पुस्तक बाजार, फोर जीरो, टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, मैसी शौरूम, विश्राम गृह, पीपली चौक, नीमच सिटी चौराह होते हुए सांवलिया सेठ मंदिर पर पहुंची जहां वाहन रैली का समापन वरिष्ठों का सम्मान और उद्बोधन के साथ किया गया।

Top