सिंगोली(संवाददाता)। बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सोमवार 10 अप्रैल को श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में शिक्षक श्री शंकरगिर रजनाती पदस्थ सीएम राइज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली ने अपने पूज्य पिता जी स्वर्गीय श्री शंभूगिर जी रजनाती (मास्टर साहब) की पुण्य स्मृति में वॉटर कुलर भेंट किया।इस अवसर पर 11 अप्रैल मंगलवार को महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चरणों मे द्वीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया जिसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य ने श्री शंकर सर को धन्यवाद दिया एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा आदरणीय शंकर जी को साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया,साथ ही शंकर जी सर द्वारा अपने आशीर्वचन द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और महाविद्यालय विकास में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा ने किया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।