logo

मंडी में उपज बेचने आए 55 वर्षीय किसान की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला लिया जाच में

नीमच। खाचरोद से नीमच मंडी में उपज बेचने आए एक 55 वर्षीय किसान की मंगल वार बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात कारणों के चलते मोत हो गई, सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।जिला अस्पताल में मंडी स्पेक्टर मनोहर मेहरोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि मृतक का नाम प्रहलाद पिता गिरधारी लाल जाती पाटीदार उम्र लगभग 55 वर्ष है जोकि खाचरोद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमारवाड़ी से नीमच मंडी में जड़ीबूटी अलखरा 3 बोरी बेचने आया था जिसकी मोत बीती रात मंडी हुई है सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां परिजनों को भी सूचना दी गई है शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है प्रथम दृष्टया किसान की मौत का कारण अटैक आना बताया जा रहा है।

Top