नीमच। श्री वेंकटेश्वर मित्र मंडल तिरुपति नगर के तत्वधान में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पंडित श्री शंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से दिनांक 12/4/2023 बुधवार से 18/4/2023 मंगलवार तक किया जा रहा है।जिसको लेकर आज कलश ओर पोथी यात्रा निकाली गई।श्री वेंकटेश मित्र मंडल के आतिश गौड़ अनिल तोतला, किशोर धाकड़ रुपेश शर्मा व प्रेमचंद प्रजापति ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि दिनांक 12 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की शुरुआत की गई है।तत्पश्चात प्रातः 11:00 देव मंडल स्थापना दोपहर 3:00 बजे पूजन किया जाएगा।द्वितीय दिवस 13 अप्रैल गुरुवार को नारद चरित्र सती माता कथा तृतीय दिवस 14 अप्रैल शुक्रवार को कपिल मुनि कथा ध्रुव चरित्र अजामिल आख्यान चतुर्थ दिवस शनिवार को नरसिंह अवतार वामन अवतार श्री राम चरित्र श्री कृष्ण जन्म पंचम दिवस रविवार को श्री कृष्ण लीला नंद उत्सव गोवर्धन लीला षष्टम दिवस कंस वध रुक्मणी विवाह सप्तम दिवस सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष कथा एवं पूर्णाहुति के साथ ही 15 अप्रैल को शाम 7:00 बजे डॉ पंडित श्री मिथिलेश जी नागर के द्वारा भव्य संगीत मय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।बुधवार को श्रीमद भागवत कथा का शुभारभ भव्य कलश यात्रा के साथ पोथी स्थापना नीमच मनासा रोड स्थित तिरुपति नगर में किया गया।कलश यात्रा का शुभ मुहूर्त के साथ पोथी स्थापना करते हुवे कलश यात्रा का महत्व बताते हुए पंडित शंकर जी शास्त्री द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं।ओर कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर निर्मल व पवित्र करते हैं।