नीमच। नवागत प्रधान न्यायधीश आदरणीय श्री डा.कुलदीप जी जैन के नीमच पदभार ग्रहण करने के पूर्व दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर समाज की कार्यकारिणी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। आप सहारनपुर जिला राजगढ़ से यहां पधारे हैं। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री विजय विनायका जैन ब्रोकर उपाध्यक्ष श्री जयकुमार बज सचिव श्री मुकेश विनायका श्री नूतन शाह श्री नीरज जैन अजमेर वाले श्री रविंद्र सिंहल प्रदीप विनायका पुखराज मित्तल सुशील अजमेरा आदि उपस्थित थे।